लव शर्मा, दिसम्बर 16 -- उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। यहां एक ही भवन में दो स्कूल चल रहे हैं। एक कक्ष या हॉल में अध्यापक दो से तीन कक्षाएं ले रहे हैं। बच्चे भी एक साथ बैठ रहे हैं, कुछ पता नहीं कि कौन किस कक्षा का बच्चा है। यहां बात हो रही राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या-14 की। दरअसल, बरसात में राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या-पांच का भवन पूरी तरह ढह गया था, जिसके बाद अफसरों ने वहां से 97 बच्चों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय-14 में शिफ्ट कर दिया, जहां पहले से ही 140 बच्चे पढ़ रहे हैं। इस स्कूल के भवन में एक कक्ष नीचे, दूसरा ऊपर बना है और एक हॉल है। बच्चे बाहर हॉल में पढ़ाई करते हैं। यही नहीं, यहां एक ही शौचालय है। प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है। प्राथमिक विद्यालय संख्या-14 की रसोई भी बहुत छोटी है। यह भी ...