हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में आवारा पशुओं और गौवंश की सुरक्षा पर अब प्रशासन और गौसेवा आयोग ने सख्ती दिखा दी है। उत्तराखंड गौसेवा आयोग के अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद अंथवाल ने साफ कहा कि धार्मिक नगरी में किसी भी कीमत पर गौहत्या और गौतस्करी बर्दाश्त नहीं होगी। इस पर पुलिस और प्रशासन को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिले की नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और जिला पंचायत को 20 दिन के भीतर नए गौसदन के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया गया है। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और गौसेवा आयोग अध्यक्ष पं. राजेंद्र अंथवाल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में गौवंश संरक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा हुई। बैठक में कहा गया कि जनपद में सं...