हरिद्वार, जून 21 -- योग दिवस के मौके पर जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और ध्यान साधना कर अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। ऋषिकुल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदन कौशिक रहे। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व भारत के योग की शक्ति से परिचित है। यह हमारी जड़ों का पुनर्जागरण है। इस दौरान स्वामी अनंतानंद महाराज, योगाचार्य डॉ. प्रदीप खेर, जगदीश, विकास तिवारी, प्रो.डीसी सिंह, डॉ. अवनीश उपाध्याय मौजूद रहे। गुरुकुल परिसर में आयोजित योग शिविर का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान ने किया। उन्होंने गुरुकुल परंपरा और योग की ऐतिहासिक भूमिका के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. सुभाष नायक डॉ गिरिराज प्रसाद गर्ग, डॉ. विकास जैन और डॉ. कपिल गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...