नई दिल्ली, मई 27 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बेटे ने ही पिता के सीने पर गोली मारकर उनका मर्डर कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया है। घटना खानपुर क्षेत्र के हस्तमौली गांव की है। पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढवाल ने 25 हजार व एसएसपी ने 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सोमवार को घटना का खुलासा कर बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमौली गांव में दो दिन पूर्व कंट्रोल रुम 112 पुलिस को एक युवक ने सूचना दी कि उसके पिता की किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मलखान के शव को कब्जे में लिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की थी। एसएसपी ने हत्या के खुलासे को लेकर टीम गठित की थी। पुलिस तभी से ह...