हरिद्वार, जुलाई 27 -- हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुलडोजर अभियान चलाया जाए। डीएम ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की भूमिका अतिक्रमण में पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में मासिक स्टाफ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि को चिन्हित कर वहां तारबाड़ और साइनेज अवश्य लगाए जाएं। अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कर कार्रवाई योजना बनाएं। डीएम ने कहा कि सभी विभागों में प्रमोशन के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि पात्र कार्मिको...