लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- ढखेरवा। निघासन क्षेत्र के गांव प्रमोधापुर निवासी एक युवक स्नान के दौरान गंगा नदी में डूब गया। युवक राजगीर मिस्त्री था और उत्तराखंड के हरिद्वार में कमाने गया था। युवक की तलाश जारी है। घटना की खबर सुनकर घर वालों में कोहराम मच गया। प्रमोधापुर निवासी ऋषि कुमार (30) पुत्र रामप्रकाश राजमिस्त्री का काम करता है। वह काम करने हरिद्वार गया था। शुक्रवार दोपहर वह स्नान करने के लिए हरिद्वार में गंगा नदी में गया था। स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया और लापता हो गया। सूचना के बाद परिवार व गांव के लोग हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...