देहरादून, दिसम्बर 6 -- हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा घाटों की सफाई को लेकर बड़ा अभियान चलाया गया। मां गंगा के तटों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू किया। अभियान में अखाड़ों, मठों और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घाटों की साफ-सफाई, कचरा हटाने और तटों को व्यवस्थित करने का काम पूरे उत्साह के साथ किया गया। इधर प्रशासन का कहना है कि गंगा की निर्मलता और घाटों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...