हरिद्वार, जून 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। एक आश्रम में ठहरे लखनऊ के परिवार के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी, मोबाइल और कीमती सामान साफ कर दिया। इस दौरान पूरा परिवार श्रवणनाथ घाट पर स्नान के लिए गया था। पीड़ित विशाल कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ आनंद निवास धर्मशाला में चार कमरे लेकर रुके थे। बताया कि 10 जून को दोपहर में पूरा परिवार श्रवणनाथ घाट पर स्नान करने गया था। सिर्फ 10 मिनट में लौटने पर देखा कि कमरे का कुंडा टूटा हुआ था और दरवाजा खुला पड़ा था। कमरे के भीतर जाने पर पता चला कि चार मोबाइल फोन और 61,500 रुपये, एक सोनाटा घड़ी, और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरे पर्स गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...