मुरादाबाद, फरवरी 14 -- यात्री अब रेलवे कोच रेस्टारेंट में लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। मुरादाबाद मंडल में पहला रेल कोच रेस्टोरेंट हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में खुलेगा। कोच रेस्टोरेंट में चाय से लेकर शाकाहारी खाना उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं यात्री खाना पैक कर भी ले जा सकेंगे। रेलवे में पुराने जर्जर व कंडम कोच आमदनी का जरिया बनने लगे है। इन कोचों का इस्तेमाल रेलवे रेस्टोंरेंट के लिए कर रहा है। पुराने कोचों को साफ सुथराकर सजाया-संवारा जा रहा है। स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में पर्याप्त जगह होने पर कोच रेल रेस्टोंरेंट खोले जा रहे है। मुरादाबाद रेल मंडल में हरिद्वार से इसकी शुरुआत हो रही है। मंडल में पहला रेल कोच रेस्टोंरेंट हरिद्वार में होगा। रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। दो दिन पहले देहरादून दौरे पर गए डीआरएम राज कुमार सिंह व अन्य रेल ...