हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- राज्य में खांसी की दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए औषधि नियंत्रण विभाग का निरीक्षण अभियान जारी है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में सिडकुल के मैट्रो हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। यहां से पांच औषधि सैंपल जांच हेतु लिए गए। निरीक्षण के दौरान दवाओं की वैधता, स्टोरेज और बिलिंग की जांच की गई। अनीता भारती ने कहा कि मानक उल्लंघन मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान औषधि आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...