हरिद्वार, दिसम्बर 31 -- धर्मनगरी में बुधवार को दिन में धूप नहीं निकली। इस दौरान कोहरा और बादल छाने और सर्द हवाएं चलने से ठंड का अहसास बढ़ा दिया। इस दौरान सुबह से शाम तक ठंड का प्रकोप जारी रहा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में धर्मनगरी में घना कोहरा बना रहेगा। शहर में लोग सूखी ठंड से परेशान है। सूखी ठंड लोगों को बीमार कर रही है। सर्दियों के मौसम में धर्मनगरी में बारिश नहीं हुई है। इस कारण लोग बारिश की प्रतीक्षा कर रहे है। हालांकि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार आगामी दो जनवरी को जिले में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। बारिश होने के बाद लोगों को सूखी ठंड से राहत मिल सकेगी। वहीं बुधवार को शहर में सुबह के समय कोहरा बना रहा। इस कारण सड़कों पर दृश्यता कम रही। सर्द हवाओं के बीच कामगार अपने कार्यस्थलों पर ठिठुरते हुए पहुंचे। ठंड बढ़...