हरिद्वार, सितम्बर 14 -- व्यापारियों ने प्रशासन से कॉरिडोर निर्माण, बस अड्डे और जाह्नवी मार्केट के स्थानांतरण को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। रविवार को भूपतवाला स्थित कुम्हार धर्मशाला में आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए और व्यापारियों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि किसी भी बयानबाजी और अटकलबाजी पर ध्यान न दें और संगठित होकर रहें। व्यापारी नेता प्रवीण शर्मा और मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा कि कॉरिडोर निर्माण, बस अड्डे और जाह्नवी मार्केट को शिफ्ट करने को लेकर चल रही अटकलबाजियों और बयानबाजी की वजह से व्यापारियों में भ्रम की स्थित...