देहरादून, नवम्बर 5 -- हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम दिखा। मौसम में ठंडक होने के बावजूद गंगा स्नान के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। तड़के से ही लोग हरकीपैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। बुधवार को हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद देव दर्शन कर दान पुण्य आदि कर्म भी किए। अपर रोड बाजार, मोती बाजार, मनसा देवी बाजार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जिसके चलते शहर की सभी पार्किंग वाहनों से खचाखच भरी रहीं। मजबूरी में कई श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के अंदर सड़कों के किनारे खड़े करने पड़े। कार्त...