हरिद्वार, जुलाई 13 -- उत्तराखंड के हरिद्वार से कांवड़ियों और पुलिस जवानों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। यहां कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद टोल प्लाजा पर हाईवे पर बैठे कांवड़ियों को हटाने पहुंची पुलिस टीम पर अचानक पथराव शुरू हो गया। उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस ने जवाबी हमले के तौर पर लाठी चार्ज की। पथराव में दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कांवड़ियों और जवानों में झड़प की क्या वजह? घटना उस समय शुरू हुई जब टोल प्लाजा पर कांवड़ यात्री बीच सड़क पर बैठकर जाम लगाए हुए थे। पुलिस कर्मियों ने जब समझाने का प्रयास किया तो पहले कहासुनी हुई और फिर कुछ कांवड़ियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में दारोगा करम सिंह चौहान के सिर पर गंभीर चोट लगी है। आनन-फानन में उन्हें अस्...