हरिद्वार, जुलाई 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। कांवड़ यात्रा के दौरान नियमों की अनदेखी करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। मंगलवार रात को कांवड़ियों की एक कार न तो आगे-पीछे नंबर था, और गाड़ी में काले शीशे लगे थे। मौके पर मौजूद ज्वालापुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को हरिलोक तिराहे पर रोक लिया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर कोतवाली में खड़ा कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में चौकी बाजार के प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल रोहित और कांस्टेबल मनोज डोभाल शामिल रहे। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोई भी नियमों को ताक पर रखकर शहर में भ्रमण करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...