हरिद्वार। हिन्दुस्तान, जुलाई 20 -- सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के शंकराचार्य चौक पर कांवड़ियों द्वारा एक युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का कांवड़ियों से किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद कुछ कांवड़ियों ने सरेआम उसकी पिटाई कर दी। घटना शंकराचार्य चौक के पास की है। यहां एक युवक और कांवड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि कांवड़ यात्रा में शामिल कुछ लोगों ने युवक को घेरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। कांवड़ियोंं द्वारा लात-घूसोंं से हमला किया गया। राहगीरों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो कांवड़िये और उग्र हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो पास में ही खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडिय...