हरिद्वार, मार्च 1 -- जिला महानगर कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ सीसीआर टावर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सीसीआर टावर परिसर के गेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं रुके और जबरन परिसर में घुसकर मुख्य द्वार पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ देर बार नगर कोतवाल के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने कांग्रेसियों को जबरन उठाकर मायापुर चौकी ले आयी। यहां लाकर प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री धामी अपने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा नहीं लेते तब तक कैबिनेट मंत्री को हरिद्वार में...