हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से सोमवार को गार्डेनिया होटल में एक्सपोर्ट प्रमोशन वर्कशॉप एवं रैम्प कार्यशाला आयोजित की। प्रथम सत्र में संयुक्त निदेश उद्योग डॉ. दीपक मुरारी ने निर्यात संवर्धन नीति के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने निर्यातकों को मिलने वाले वित्तीय अनुदान तथा संबंधित पोर्टल्स पर आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी, जिससे निर्यात क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को लाभ मिल सके। द्वितीय सत्र में अनुपम द्विवेदी ने भारत सरकार और विश्व बैंक द्वारा संचालित रैम्प योजना के तहत एमएसएमई उद्यमियों को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायता और प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उद्योग संगठनों से आह्वान किया कि वे इन नीतियों का अधिकतम लाभ उठाते हुए प्रचार-प्रसार करें तथा सुझाव भी प्रदान करें, जिन...