हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखे लखन उर्फ लक्की शर्मा (36) के शव को चूहों ने नोच दिया। शनिवार सुबह अस्पताल पहुंचे परिजन यह देख भड़क उठे और हंगामा कर दिया। ज्वालापुर निवासी लखन पंजाबी धर्मशाला में मैनेजर थे। शुक्रवार देर रात वे किसी काम से बाजार गए थे, जहां अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर उपलब्ध न होने पर शव को मोर्चरी में रख दिया गया। लखन के जीजा विक्की गेरा ने बताया कि सुबह शव की आंख, नाक और सिर पर चूहों के काटने के निशान मिले। परिजनों का आरोप है कि मोर्चरी का डीप फ्रीजर बंद था और जिस फ्रीजर में शव रखा गया, वह पीछे से खुला था। सूचना पर पंज...