देहरादून, नवम्बर 18 -- हरिद्वार। शहर में बढ़ते आवारा पशुओं और बंदरों के आतंक से जनता परेशान है। आए दिन लोगों के घायल होने और सड़कों पर अव्यवस्था फैलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस समस्या के समाधान को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपा। सेठी ने बताया कि हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र, कनखल, हरकी पौड़ी और मध्य हरिद्वार के इलाकों में बंदरों और आवारा पशुओं के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार निगम ने अभियान चलाया, लेकिन संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने मांग की कि शहर में बड़े स्तर पर लगातार अभियान चलाकर इन पशुओं को पकड़कर निर्धारित पशु निवास स्थलों में रखा जाए।व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर हरिद्वार की गलियों और मोहल्लों, जैसे भूप...