हरिद्वार, नवम्बर 11 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीईओ को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि बहादराबाद और रुड़की ब्लॉक के दो प्रधानाध्यापकों ने अपनी अधिवर्षिता आयु पूरी कर ली है लेकिन कथित तौर पर अनियमित रूप से सेवाएं दे रहे हैं। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महासंघ का आरोप है कि रुड़की कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध मालिक और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगतनपुर के प्रधानाध्यापक अजय बहादुर, आयु सीमा पार करने के बावजूद सत्रांत लाभ के नाम पर पद पर बने हुए हैं। महासंघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र रोड़ ने कहा कि शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार, सत्रांत लाभ केवल शिक्षकों को छात्र हित में शैक्षणिक कार्यों के लिए दिया जाता है, न कि प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य जैसे प्रशासनिक पदों पर।

हिं...