हरिद्वार, जुलाई 10 -- कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार में इस बार पुलिस-प्रशासन का ट्रैफिक प्लान 11 जुलाई से 23 जुलाई तक लागू रहेगा। इस ट्रैफिक प्लान में दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून, ऋषिकेश, बिजनौर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, यमुनानगर और हिमाचल, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। साथ ही हरकी पैड़ी क्षेत्र को पूर्ण रूप से जीरो जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार से 17 जुलाई तक हर दिन 20 घंटे भारी वाहनों की एंट्री हरिद्वार हाईवे पर बंद रहेगी। सिर्फ चार घंटे (रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक) ही भारी वाहनों को हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति होगी। 18 जुलाई से 23 जुलाई तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहनों क...