हरिद्वार, जुलाई 10 -- सावन महीने की शुरुआत के साथ ही गुरुवार से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है। दूसरे प्रदेशों से आने वाले कांवड़ियों के स्वागत के लिए हरिद्वार तैयार है। बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंच भी चुके हैं। यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार से ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया जाएगा। हाईवे पर भारी वाहन दिन में नहीं चल सकेंगे। कांवड़ यात्रा का समापन 23 जुलाई को होगा। जिलाधिकारी मयूद दीक्षित ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रा 11 से 17 जुलाई तक भारी वाहन रात 12 बजे से सुबह चार बजे के बीच ही चल सकेंगे। 18 जुलाई से मेला समाप्ति तक हरिद्वार-दिल्ली, हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर भारी वाहन पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे। छोटे वाहनों के लिए भीड़ बढ़ते ही ट्रैफिक प्लान लागू कि...