हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने गुरुवार को गोविंद घाट पर दीपदान कर रामपुर तिराहा कांड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि 32 वर्षों के बाद भी रामपुर तिराहा गोलीकांड, महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार, खटीमा और मसूरी गोलीकांड के शहीद आंदोलनकारियों को इंसाफ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि राज्य की कोई भी सरकार दोषियों को सजा नहीं दिला सकी और राज्य आंदोलनकारियों की भावना के अनुरूप उत्तराखंड राज्य का सपना पूरी तरह साकार नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि आज भी भू कानून, मूल निवास 1950, राजधानी गैरसैंण और बेरोजगार युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों पर आंदोलन की आवश्यकता है। इस अवसर पर आंदोलनकारी साथी अजब ...