हरिद्वार, मई 1 -- हरिद्वार जनपद में अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों के खिलाफ बड़ा सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को इसके लिए तीन समितियों का गठन किया। इसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल किए गए हैं। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि विभिन्न स्रोतो से संज्ञान में आया है कि जनपद हरिद्वार में बाहरी राज्यों के व्यक्ति अवैध रूप से रह रहे हैं। ऐसे व्यक्ति जनपद में विशेष तौर पर किराये के मकान में तथा झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे हैं। ऐसे लोग ठेली, फड़ और अन्य व्यवसाय में सम्मिलित हैं।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...