देहरादून, जून 3 -- देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाला प्रकरण में सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण इस सरकार का ज्वलंत महापाप है। उन्होंने कहा कि जन दबाव में सरकार ने जिलाधिकारी आदि को सस्पेंड तो कर दिया, लेकिन इसके पीछे राज्य में लूट की जो मनसा है, वह उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि अपने एक ट्वीट में करीब 15 दिन पहले उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि इतना बड़ा भूमि घोटाला और जिले के केंद्र बिंदु पर जिला मुख्यालय में बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस घोटाले का राजनीतिक संरक्षक कौन, इसका जवाब भी जनता के सामने आना चाहिए। जिसके समाधान के बिना इस घोटाले को भुलाया नहीं जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...