बरेली, अगस्त 3 -- हरिद्वार भगदड़ में जान गंवाने वाले किशोर के परिजनों से मिले सांसद-विधायक दुनका, संवाददाता। सांसद और विधायक ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के पास हुई भगदढ़ में जान गंवाने किशोर के घर पहुंचकर उसके परिजनों को सांत्वना दी। सांसद छत्रपाल सिंह और विधायक डा. डीसी वर्मा शनिवार को सहोड़ा में आरुष के धर पहुंचे। पिछले दिनों हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के पास मची भगदड़ में आरुष की मौत हो गई थी और उसकी मां व बहन घायल हो गए थे। सांसद व विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी ली। उन्होने किशोर के घायल मां व बहन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...