देहरादून, मार्च 3 -- श्रीदेवभूमी जनविकास समिति की ओर से सोमवार को प्राचीन शिवशक्ति खेड़ा मंदिर में बैठक आयोजित की गई। इसमें हरिद्वार बाईपास पर कारगी से सटी कूड़ा डंपिंग साइट को हटाने की मांग की गई। लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। समिति के संयोजक सुशील सक्सेना ने बताया कि शुरू से ही क्षेत्र के लोग यहां कूड़ा डंप करने का विरोध कर रहे हैं। धरमपुर निवासी योगेंद्र चौहान ने कहा कि जब तक नगर निगम ने कूड़ा डंप करना बंद नहीं किया, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। सुशील सैनी ने बताया कि बीच में कूड़े की मात्रा काफी कम हो गई थी। लेकिन अब फिर से स्थिति बदहाल हो चुकी है। इस दौरान प्यारे लाल, सागर राजपूत, सागर मलिक, दिनेश पांडे, दिनेश सिंह, रिहाना परवीन, किसान मजदूर संगठन अध्यक्ष मोविन अहमद,भारतीय किसान यूनियन से गुलशन अहमद, सुभाष कुक...