रिषिकेष, जुलाई 3 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नगर क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर दो दर्जन से ज्यादा खोखे और ठेलियों को हटाया गया। इस दौरान कई खोखों को टीम ने जेसीबी से ध्वस्त भी कर दिया। गुरूवार को अचानक चले अभियान से हरिद्वार बाईपास मार्ग पर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति दिखी। जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पहुंची संयुक्त टीम ने इंद्रमणि बडोनी चौक से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की, जिसमें आधा दर्जन खोखों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। जबकि, छह ठेलियां, काउंटर और जूस मशीन आदि को जब्त भी किया। मनसा देवी तक चले अभियान में संयुक्त टीम ने 30 अतिक्रमण हटाए। पुलिस ने 25 अतिक्रमणकारियों का चालान कर 12,500 रूपये का जुर्माना भी लगाया। नगर आयुक्त गोपाल...