हरिद्वार, जून 8 -- हरिद्वार-बहादराबाद हाईवे पर शनिवार रात तेज रफ्तार कार से सनरूफ के बाहर सिर निकालकर हंगामा कर रहे युवकों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं। इस खतरनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। ज्वालापुर पुलिस ने कार को रास्ते में रोककर पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है। सभी युवक गुरुग्राम (हरियाणा) के झांझरोला गांव के रहने वाले बताए गए हैं। सभी युवक गुरुग्राम (हरियाणा) के झांझरोला गांव के रहने वाले बताए गए हैं। मेडिकल जांच में कार चालक नशे में पाया गया, जबकि अन्य चार युवकों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान युवक पुलिस से बहस और अभद्रता पर उतर आए। सभी को कोतवाली लाया गया और मेडिकल परीक्षण कराया गया। जांच में कार चालक अनिल शर्मा नशे की हालत में पाया ग...