हरिद्वार, जुलाई 30 -- कांवड़ लेने हरकी पैड़ी जा रहे एक युवक पर बस अड्डे के पास चार युवकों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है और डॉक्टरों ने उसके हाथ में फ्रैक्चर बताया है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कैथल के गांव बदराणा निवासी अभिषेक पुत्र फतेह सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 22 जुलाई को हरकी पैड़ी पर गंगाजल लेने के लिए निकला था। जैसे ही वह हरिद्वार बस अड्डे के पास पहुंचा, तभी साहिब सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी गांव सिरसल तहसील पुंडरी, जिला कैथल अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां आ धमका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...