हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार क्रिकेट प्रीमियम लीग के तहत सोमवार को खेले गए मुकाबले में हरिद्वार हेल्थ वारियर्स ने शानदार प्रदर्शन कर हरिद्वार किंग्स पर 105 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हेल्थ वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार किंग्स की टीम मात्र 15.3 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। किंग्स की ओर से धोरेंद्र नेगी ने सबसे अधिक 23 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में हेल्थ वारियर्स की ओर से सोहैल ने किफायती गेंदबाजी कर 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...