हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिले में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। कई निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश जारी होने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानांतरण सूची के अनुसार निरीक्षक अमरजीत सिंह, प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर से हटाकर कोतवाली मंगलौर का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर कोतवाली ज्वालापुर की कमान संभालेंगे। निरीक्षक शांति कुमार कोतवाली मंगलौर से हटाकर कोतवाली रानीपुर के प्रभारी बनाए गए हैं। निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी कोतवाली रानीपुर से स्थानांतरित होकर हाईकोर्ट,शिकायत प्रकोष्ठ एवं अन्य सेल में भेजे गए हैं। निरीक्षक मन...