हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार। खुला आश्रय गृह ज्वालापुर से 6 जुलाई को लापता हुए 5 नाबालिग बच्चों में से दो को हरिद्वार पुलिस ने 72 घंटे के भीतर हरियाणा के हिसार से सकुशल बरामद कर लिया। बरामद बच्चे जिंदल चौक, हिसार के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने सोशल मीडिया, पंपलेट्स और तकनीकी संसाधनों की मदद से बच्चों को ढूंढ निकाला और परिजनों को सौंप दिया, जिन्होंने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...