हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने गुरुवार सुबह शहर से लेकर देहात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीमें तड़के ही मैदान में उतर आईं। शहर कोतवाली, कनखल, सिडकुल, श्यामपुर, पथरी, ज्वालापुर, रानीपुर समेत अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों की गहन जांच की। चेकिंग के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों, लिंक मार्गों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वाहनों की बारीकी से जांच की। एसएसपी ने सभी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सुबह-सबेरे क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाई जाए। इसी अभियान के तहत पैदल गश्त, वाहन चेकिंग और संदिग्धों की पहचान सत्यापन की कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने बाजारों, आव...