हरिद्वार, जून 13 -- हरिद्वार पुलिस ने खड़खड़ी में होटल कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मारने के दो आरोपियों को पंजाब के फगवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मानव हंस और गौरव कुमार हैं जो पंजाब के ही रहने वाले हैं। बीती दो जून को दोनों आरोपियों ने अपने साथियों शम्मी खान और बॉबी के साथ मिलकर होटल कारोबारी पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए थे। मायापुर के एसपी सिटी कार्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला दो कुख्यात नंदू गैंग और मंजीत महल गैंग के बीच पुरानी रंजिश से जुड़ा है।सागवान गैंग का सदस्य पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी नंदू उर्फ कपिल सागवान गैंग के सदस्य हैं। यह गैंग लॉरेंस विश्नोई गैंग ...