मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- हरिद्वार-पुरकाजी बॉर्डर पर पवित्र कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों कांवड़ियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं पुरकाजी नगर पंचायत परिषद के चेयरमैन जहीर फारूकी ने नगर पंचायत द्वारा लगाए शिविर के मंच से पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का अभिनंदन किया। इस दौरान समूचा वातावरण बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। पुरकाजी में नगर पंचायत परिषद द्वारा आयोजित कांवड़ियों की शिविर में पहुंचे उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी सनातन परंपरा की अद्भुत पहचान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग प...