हरिद्वार, नवम्बर 29 -- हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर शुक्रवार देररात चंडी चौकी और रोपवे के बीच ट्रक और टाटा गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में टाटा गाड़ी के चालक 30 वर्षीय मोंटी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, विकासनगर निवासी सुरजीत सिंह आलू से भरा ट्रक चला रहा था। ट्रक सामने से आ रही टाटा गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और टाटा गाड़ी का चालक केबिन में फंस गया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक को बाहर निकाला गया और क्लीनर को जिला चिकित्सालय भेजा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...