हरिद्वार, जुलाई 21 -- श्रावण मास के अंतिम सप्ताह में कांवड़ मेला पूरी तरह चरम पर पहुंच चुका है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पूरी तरह से कांवड़ियों के हवाले है। भारी संख्या में यूपी के बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ और मुजफ्फरनगर से आए शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं। वहीं, यूपी पुलिस ने चिड़ियापुर नहर पटरी को भारी वाहनों के लिए खोल दिया है। अब हरिद्वार से यूपी की ओर जाने वाला ट्रैफिक हाईवे से डायवर्ट कर नहर पटरी से निकाला जा रहा है, जिससे हाईवे पूरी तरह कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। हाईवे पर बाइक सवार डाक कांवड़ियों की भीड़ का सैलाब दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही डीजे वाहनों के बीच कांवड़िए पूरे जोश और श्रद्धा के साथ शिवधुनों पर नाचते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए श्यामपुर पुलिस द्वार...