हरिद्वार, फरवरी 22 -- हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर शनिवार को कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। चंडी घाट पुल से चिड़ियापुर सीमा तक हाईवे का एक हिस्सा कांवड़िओं के हवाले कर दिया गया लेकिन चंडी पुल पर जाम लग गया। पुल के दोनों छोर पर तैनात पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते नजर आए। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग में कई जगहों पर लगातार जाम लगता रहा, इस वजह से पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहनों को एक घंटे से अधिक का समय लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...