हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- हरिद्वार-नजीबाबाद राजमार्ग के चंडीघाट से चिड़ियापुर खंड पर आवारा पशुओं की लगातार बढ़ती मौजूदगी राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बन गई है। सुबह और शाम दोनों समय आवारा पशु सड़क के बीच बैठ जाते हैं, जिससे वाहनों की रफ्तार अचानक थम जाती है। थाना श्यामपुर के सामने पुल पर भी दिन में दर्जनों पशु एकत्रित होकर बैठ जाते हैं, जिससे आवाजाही बाधित होती है और दुर्घटना का जोखिम बना रहता है। कई बार दोपहिया वाहन चालक सड़क पर चलते समय अचानक आवारा पशु सामने आ जाने के कारण गिरकर चोटिल और गंभीर घायल हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...