हरिद्वार, अगस्त 5 -- श्यामपुर, संवाददाता। हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है, लेकिन पहली ही बारिश में सड़क की कमियां उजागर हो गई हैं। श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे की दोनों तरफ की पटरी कई जगह धंस गई है और जगह-जगह से उखड़ी हुई नजर आई है। श्यामपुर थाने के सामने बने नवनिर्मित पुल की एप्रोच रेलिंग भी बारिश में टूटकर नीचे खिसक गई। इससे साफ हो गया है कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता का पूरा ध्यान नहीं रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...