हरिद्वार, मई 1 -- हरिद्वार नगर निगम की ओर से सराय में खरीदी गई करोड़ों रुपये के जमीन मामले में जांच शुरू हो गई है। बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है, ताकि खातों से लेनदेन न किया जाए। बताया जा रहा है कि तीन खातों में रुपये दिए गए हैं। जांच अधिकारी नामित होने के बाद सचिव रणवीर सिंह चौहान ने बुधवार को डीएम कर्मेंद्र सिंह को बैंक खाते फ्रीज करने के लिए कहा है। इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम को एनएचएआई और एचआरडीए की ओर से जमीन रखीदने के बाद करीब 100 करोड़ रुपये मिले थे। सराय ज्वालापुर में 60 करोड़ रुपये में करीब 33 बीघा जमीन नवंबर में खरीदी गई थी। इसमें 54 करोड़ रुपये खाते में और छह करोड़ रुपये के स्टॉप शुल्क दिया गया है। बीते दिनों पहले जमीन खरीदने का मामला मेयर ने उठाया, जब उन्होंने देखा कि निगम के खाते में रुपये ही नहीं है। आरोप है...