हरिद्वार, सितम्बर 21 -- नगर निगम क्षेत्र में लघु व्यापारियों को व्यवस्थित करने की दिशा में निगम प्रशासन ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। शनिवार देर शाम नगर आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में फेरी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में चार नए वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए, जिनमें पुल जटवाड़ा जाटेश्वर महादेव मंदिर के सामने, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के पास, पंतदीप पार्किंग और दूधाधारी नेशनल हाईवे के पुल के नीचे शामिल हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम में पंजीकृत सभी रेहड़ी-पटरी वेंडर्स को 30 अक्तूबर तक लाइसेंस जारी किया जाएगा। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि चिन्हित वेंडिंग जोनों के नक्शे तैयार किए जा रहे हैं और सभी नो वेंडिंग जोन को अतिक्रमण से प्रतिदिन मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2018 से पंजीकृत वेंडर्स को 30 अक्तूबर तक ला...