हरिद्वार, जुलाई 2 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार दो दिन हरिद्वार में आयोजित कार्य रहेंगे। गुरुवार को सीएम सीसीआर (मेला नियंत्रण कक्ष) में कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ मेला 2025 की शुरुआत 11 जुलाई से होनी है और इससे पहले मुख्यमंत्री तैयारियों की जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद हरिद्वार पहुंचकर समीक्षा करेंगे। बैठक के दौरान ट्रैफिक, सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली-पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की प्रगति पर फोकस रहेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यकाल के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 00...