हरिद्वार, सितम्बर 8 -- सोमवार सुबह हरिद्वार में काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर अचानक मलबा गिरने से हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। हादसे के वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी, जिससे किसी बड़े नुकसान या हताहत से बचा जा सका। काली मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि, पहाड़ से गिरा मलबा मंदिर के मुख्य गेट तक पहुंच गया, जिसके कारण गेट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। प्रशासन ने कहा कि मलबा गिरने से मंदिर या आसपास के संरचनात्मक हिस्सों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर रेलवे UP और बिहार से होकर चलाएगा स्पेशल ट्रेन, रूट समेत पूरी डिटेल घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल ट्रैक पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें सुचारु रूप स...