हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार-दून रेलवे ट्रैक पर सोमवार को भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास रेलवे की लोहे की टनल पर शिवालिक पर्वत माला पहाड़ से मलबे के साथ बड़े बोल्डर आ गिरे। इस दौरान बोल्डर गिरने से ट्रैक की ओवर हेड एक्सटेंशन वायर टूट गई। पहाड़ से मलबा गिरने के बाद रेलवे ट्रैक करीब 11 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान हरिद्वार देहरादून और हरिद्वार ऋषिकेश के बीच कुल 19 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। वहीं, रेलवे ने छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया। भीमगोड़ा टनल पर सोमवार सुबह 6:40 बजे पहाड़ का मलबा, बड़े बोल्डर और विशाल पेड़ गिरने की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिस समय टनल पर मलबा गिरा। उसके कुछ मिनट बाद ही ट्रेन हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रैक से गुज...