हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार-दून रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को शाम सात बजे के करीब भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास रेलवे की लोहे की टनल पर मनसा देवी की पहाड़ियों से मलबे के साथ बड़ा बोल्डर आ गिरा। इस दौरान बोल्डर गिरने से ट्रैक की ओवर हेड एक्सटेंशन वायर टूट गई। पहाड़ से मलबा गिरने के कारण रेलवे ट्रैक कई घंटे बाधित रहा। इस दौरान हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच सात ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि 13 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। मंगलवार शाम को भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास लोहे की टनल पर पहाड़ का मलबा गिरने की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिस समय टनल पर मलबा गिरा। उसके कुछ मिनट बाद ही ट्रेन 19610 योगनगरी ऋषिकेश उदयपुर सीटी एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरने वाली थी। मलबा गिरन...