हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार-दून रेलवे ट्रैक मंगलवार शाम को बड़े बोल्डर गिरने से बंद हो गया। इस दौरान हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच पांच ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। मलबा गिरने के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने में एक घंटे का समय लग गया। मंगलवार को भीमगोड़ा काली मंदिर के पास रेलवे की लोहे की टनल पर शाम 6:30 बजे पहाड़ का मलबा और बोल्डर गिरने की सूचना रेलवे प्रशासन की मिली थी। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। साथ ही ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद किया गया। इस दौरान ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश उदयपुर सीटी एक्सप्रेस को मोतीचूर स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन जनता एक्सप्रेस को रायवाला में, ट्रेन ऋषिकेश हरिद्वार पैसेंजर को वीरभद्र में और जनशताब्दी एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस को हरिद्वार स्...