हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- हरिद्वार देहरादून और हरिद्वार ऋषिकेश रेलवे ट्रैक आगामी छह दिनों के लिए मरम्मत काम के चलते प्रभावित रहेगा। मरम्मत काम की वजह से रेलवे ने छह ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। साथ ही 26 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड और शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया है। वहीं, एक ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि छह दिसंबर से 11 दिसंबर तक देहरादून स्टेशन पर लोको पायलट साइडिंग का काम होना है। साथ ही हरिद्वार मोतीचूर के बीच रेलवे ब्रिज संख्या 39, मोतीचूर रायवाला के बीच रेलवे ब्रिज संख्या 57, इकबालपुर चुड़ियाला के बीच रेलवे ब्रिज संख्या 1286, ढंढ़ेरा लंढौरा के बीच रेलवे ब्रिज संख्या 1263 और देहरादून हर्रावाला के बीच रेलवे ब्रिज संख्या 196 के विकास और सुधार का काम होना है।

हिं...